एनफोर्समेंट टीम ने रामगढ़ के पास 6 टिप्पर पकड़े
पंचकूला जिले के बरवाला क्षेत्र में अवैध खनन और बिना बिलों के निर्माण सामग्री ढोने का कारोबार जोरों पर है। नदियों से धड़ल्ले से माइनिंग होने के बावजूद विभागीय अधिकारी आंख मूंदे बैठे नजर आते हैं। शुक्रवार को इन्फोर्समेंट टीम के डीएसपी ने रामगढ़ के पास छापा मारकर छह टिप्पर रोके। जांच में 4 वाहनों के पास मौके पर बिल नहीं मिले। इसके बाद माइनिंग विभाग को मौके पर बुलाया गया और कार्रवाई शुरू हुई। जैसे ही इन्फोर्समेंट टीम ने बरवाला क्षेत्र में अवैध माइनिंग और बिना बिल के निर्माण सामग्री ढोने वाले टिप्परों पर कार्रवाई शुरू की, इलाके में हड़कंप मच गया। हाईवे पर दौड़ते टिप्परों की रफ्तार अचानक थम गई और जगह-जगह वाहन खड़े नजर आने लगे। जांच के दौरान कई टिप्परों से मौके पर बिल तक नहीं मिले। कार्रवाई के चलते अन्य वाहन चालक भी सतर्क हो गए। लोगों का कहना है कि जब तक इस तरह की कार्रवाई लगातार नहीं होगी, तब तक अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना मुश्किल है और सरकार को चूना लगाने का सिलसिला जारी रहेगा।