रायपुर रानी में फुटपाथ पर अतिक्रमण
रायपुर रानी,17 जून (निस)रायपुररानी कस्बे में फुटपाथों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों द्वारा अपना सामान दुकानों से बाहर सड़क तक फैला देना आम हो गया है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सुरक्षित निकलना मुश्किल हो गया है। खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को हर कदम पर जोखिम झेलना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेहड़ी-फड़ी व ठेले वाले भी नियमों की अनदेखी करते हुए सड़कों पर अवैध कब्जा जमा चुके हैं। इससे न केवल जाम की स्थिति बनती है बल्कि हादसों का डर भी लगातार बना रहता है। ग्रामीणों और दुकानदारों की ओर से प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके और सड़कें फिर से सुगम हो सकें।