ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रायपुररानी में अतिक्रमण, प्रशासन मौन

रायपुररानी, 1 जून (निस) रायपुररानी में अतिक्रमण अब विकराल रूप धारण कर चुका है। नगर के मुख्य चौक-चौराहे, फुटपाथ और बाजार क्षेत्र पूरी तरह अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति रायपुररानी बस स्टैंड क्षेत्र की है, जहां पर...
dainik logo
Advertisement

रायपुररानी, 1 जून (निस)

रायपुररानी में अतिक्रमण अब विकराल रूप धारण कर चुका है। नगर के मुख्य चौक-चौराहे, फुटपाथ और बाजार क्षेत्र पूरी तरह अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति रायपुररानी बस स्टैंड क्षेत्र की है, जहां पर रेहड़ी-फड़ी वालों का कब्जा है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ट्रैफिक जाम की समस्या तो अब रोजमर्रा का हिस्सा बन गई है। एक वाहन के रुकते ही लंबी कतारें लग जाती हैं। प्रशासन द्वारा कभी-कभार कार्रवाई की जाती है, परंतु वह भी केवल कुछ घंटों की राहत देती है। कार्रवाई के तुरंत बाद ही अतिक्रमणकारी दोबारा अपना सामान वहीं सजा लेते हैं।

Advertisement

Advertisement