Encounter in Kharar: गैंगस्टर लक्की पटियाल का गुर्गा रणबीर सिंह राणा घायल, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
Encounter in Kharar: खरड़ में सोमवार सुबह पुलिस और गैंगस्टर लक्की पटियाल के गुर्गे रणबीर सिंह राणा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई। राणा को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल खरड़ में भर्ती कराया गया है।
सीआईए खरड़ की टीम को सुबह 8:20 बजे सूचना मिली थी कि राणा अपने गांव गुनोमाजरा से मोटरसाइकिल पर खरड़ की ओर आ रहा है। पुलिस ने भुखड़ी रोड पर नाकाबंदी कर उसे घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी।
पुलिस ने मौके से आरोपी का पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि रणबीर सिंह राणा, जो लक्की पटियाल गैंग से जुड़ा हुआ है, ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ सेक्टर-38 स्थित रेजेंटा होटल मालिक के घर के बाहर फायरिंग की थी। यही नहीं, उस पर सिंगर बंटी बैंस पर गोली चलाने का भी आरोप है। पुलिस उसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और राणा की तलाश की जा रही थी।
खरड़ थाने में उसके खिलाफ इरादा-ए-कत्ल और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की गतिविधियों की जांच में जुटी है।
