मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिंजौर गार्डन में पर्यटन के लिए करोड़ों खर्च करने की कोरी घोषणाएं : विजय बंसल

शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय बंसल एडवोकेट ने हरियाणा टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड से आरटीआई एक्ट 2005 के तहत सूचना मांगी थी जिसमें विभाग कार्यकारी अभियंता द्वारा दी सूचना में खुलासा किया गया है कि...
Advertisement

शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय बंसल एडवोकेट ने हरियाणा टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड से आरटीआई एक्ट 2005 के तहत सूचना मांगी थी जिसमें विभाग कार्यकारी अभियंता द्वारा दी सूचना में खुलासा किया गया है कि फिलहाल कोई बड़ी योजना पर विभागीय कार्यवाही कागजों में नहीं की जा रही है। इसी मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए विजय बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार एवं प्रतिनिधि केवल घोषणाएं करने में माहिर हैं जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही होती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में विशेष कर पिंजौर और कालका विधानसभा क्षेत्र की विकास के मामलों में अनदेखी की है। विजय बंसल ने बताया कि जानकारी में विभाग ने बताया गार्डन के मोटल के समीप मैरिज पैलेस तथा पार्किंग बनाने बारे निर्णय सरकार द्वारा अभी लिया जाना है। बंसल ने कहा कि पैलेस बनने से पर्यटन विभाग की आय में वृद्धि होगी। पिंजौर, कालका क्षेत्र वासियों को विवाह आदि बड़े समारोह के लिए जीरकपुर या पंचकूला-रामगढ़ जाना पड़ता है। हालांकि पर्यटन विभाग ने पिंजौर गार्डन को विवाह समारोह के लिए खोल दिया है लेकिन 1 वर्ष में केवल दो ही शादियां बुक हुई हैं। मैरिज पैलेस में बड़े हॉल और कमरों की कमी की वजह से लोग यहां बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। जबकि वर्ष 2015 में तत्कालीन एमडी समीर पाल सरोह ने विशाल बैंक्वेट हॉल की मंजूरी दी थी। इसके लिए जमीन का भी चयन कर लिया गया था। इसके अलावा गार्डन के चारों ओर हाई मास्क लाइट लगवाने और शौचालय बनवाने को भी मंजूरी दी गई थी लेकिन उस योजना को विभाग ने ठंडे बस्ती में डाल दिया था। गार्डन के बाहर पुराने नेशनल हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप खोलने की योजना लगभग 14 वर्ष पूर्व मंजूर की गई थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई। इस पर पर्यटन विभाग ने जानकारी में बताया कि पेट्रोल पंप खोलने की योजना विभाग द्वारा रद्द कर दी गई थी क्योंकि पेट्रोल पंप खोलने से वाहन पार्किंग के लिए उचित जगह नहीं बच रही थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments