एलीट स्ट्राइकर्स ने पीयू नॉन-टीचिंग प्रीमियम लीग टी10 का खिताब जीता
पंजाब विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच आयोजित प्रीमियम लीग टेनिस बॉल टी10-2025 टूर्नामेंट का समापन विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। एलीट स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडमिन चैंपियन को हराकर खिताब पर कब्जा किया। नवीन खेड़ा की कप्तानी और अमित कुमार की उपकप्तानी वाली एलीट स्ट्राइकर्स ने नवीन पाठक के नेतृत्व वाली एडमिन चैंपियन के खिलाफ फाइनल मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें चार ग्रुपों में विभाजित किया गया था।
टूर्नामेंट का संचालन हनी ठाकुर (अध्यक्ष), दीपक शर्मा (उपाध्यक्ष), अश्विनी कुमार (अधीक्षक) और पवन कुमार की आयोजन समिति ने किया। समापन समारोह में प्रो. अमित चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. वाई.पी. वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल फिटनेस को बढ़ावा मिलता है, बल्कि कर्मचारियों के आपसी सहयोग और मनोबल भी सुदृढ़ होता है। गैर-शिक्षण कर्मचारी महासंघ ने आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।