बलटाना में आज बंद रहेगी बिजली
जीरकपुर (हप्र) :
66 केवी बलटाना ग्रिड से एक नए 11 केवी फीडर की मरम्मत के कारण मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक बलटाना क्षेत्र में कलगीधर एनक्लेव और मार्केट, वधवा नगर, हरिकृष्ण एन्क्लेव, एकता विहार, मॉडर्न एन्क्लेव, सेक्टर 19 रोड मार्केट, विकास नगर, हेम विहार, सैनी विहार फेज 1,2,3, गिल कॉलोनी, पीर बाबा रोड और बलटाना के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। नये फीडर के मरम्मत के लिए बिजली कटौती आवश्यक है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने आश्वासन दिया है कि कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा तथा यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। नया 11 केवी फीडर न केवल प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार करेगा, बल्कि अधिक विश्वसनीय और कुशल बिजली वितरण प्रणाली भी सुनिश्चित करेगा।