नये साल से हर माह मिलेगा बिजली बिल
नये साल में चंडीगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को हर माह बिजली का बिल आयेगा जिससे दो महीने में दिए जाने वाले बिजली के भारी भरकम बिल से राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) जनवरी, 2026 से...
नये साल में चंडीगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को हर माह बिजली का बिल आयेगा जिससे दो महीने में दिए जाने वाले बिजली के भारी भरकम बिल से राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) जनवरी, 2026 से सभी घरेलू और गैर-आवासीय उपभोक्ताओं के लिए मासिक बिलिंग साइकिल शुरू करने जा रहा है, जो मौजूदा दो महीने वाली सिस्टम की जगह लेगा। अभी, शहर के कुल 2.35 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से सिर्फ़ लगभग 5,000 हाई-टेंशन, औद्योगिक, वाणिज्यिक, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, थोक आपूर्ति और कृषि बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिल मिलता है।
मासिक बिलिंग में यह बदलाव जाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (जेईआरसी) के निर्देशों के अनुसार लागू किया जा रहा है। सीपीडीएल अधिकारियों अनुसार मासिक बिलिंग से कुल ऑपरेशनल दक्षता मजबूत होगी और पारदर्शिता आएगी।
सीपीडीएल अधिकारियों अनुसार अब उपभोक्ताओं को घर बैठे ही डुप्लीकेट बिल मोबाइल पर ही उपलब्ध करा दिया जाएगा, इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

