मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सामुदायिक केंद्रों का बिजली बिल होगा जीरो: गोयल

नगर निगम पंचकूला ने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने का कार्य तेज कर दिया है। निगम द्वारा अपने अलग-अलग संस्थानों में सोलर पैनल सिस्टम लगाकर बिजली बिल जीरो किया जाएगा। यह बात महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को सेक्टर-15...
Advertisement

Advertisement

नगर निगम पंचकूला ने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने का कार्य तेज कर दिया है। निगम द्वारा अपने अलग-अलग संस्थानों में सोलर पैनल सिस्टम लगाकर बिजली बिल जीरो किया जाएगा। यह बात महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को सेक्टर-15 के सामुदायिक केंद्र में शहर के विभिन्न सामुदायिक केंद्र में सोलर पैनल सिस्टम लगाने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के बाद कही। गोयल ने कहा कि सरकार द्वारा सोलर बिजली को बढ़ावा दिया जा रहा है। उनके साथ निगम आयुक्त आरके सिंह ने संबंधित कंपनी को निर्देश दिए कि वह तेजी से उच्च गुणवत्ता वाला कार्य करे, ताकि भविष्य में बिजली की कमी ना रहे।

18 सामुदायिक केंद्रों, वृद्धाश्रम और कामकाजी महिला होस्टल में लगभग 600 किलोवाट रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। निगम द्वारा 2 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च की जाएगी। सोलर प्लांट लगने के बाद सामुदायिक केंद्रों से निगम का बिजली का खर्च नहीं रहेगा। इस अवसर पर पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, रितु गोयल, सुनीत सिंगला, भाजपा नेता सीबी गोयल, उमेश सूद भी उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement