Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली बिल बढ़ोतरी अनुचित, जेईआरसी बैठक में उठाएंगे मुद्दा : मनीष तिवारी

सेक्टर-43 में नागरिकों से संवाद, बुजुर्गों को किया सम्मानित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के सेक्टर-43 कम्युनिटी सेंटर में नागरिकों की समस्याएं सुनते सांसद मनीष तिवारी। -हप्र
Advertisement
सेक्टर-43 स्थित कम्युनिटी सेंटर में रविवार को वार्ड 23 (सेक्टर 34, 35 व 43) की संयुक्त रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों द्वारा जनसंवाद बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी रहे, जबकि पार्षद प्रेमलता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और वरिष्ठजनों ने भाग लिया। नागरिकों ने बिजली बिलों में हुई वृद्धि, फिक्स्ड चार्ज, पार्किंग की समस्या और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे उठाए।

Advertisement

इन पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि जब तक बिजली वितरण कंपनी अपने बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं करती, तब तक उपभोक्ताओं से फिक्स्ड चार्ज वसूलना अनुचित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 25 जुलाई को होने वाली जेईआरसी की बैठक में वे इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान तिवारी ने वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी, उपमहापौर तरुणा मेहता, पार्षद हरदीप सिंह, विजय पॉल सिंह, हितेश पूरी, ब्रिजेंद्र बिट्टू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×