Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 4 को

जजपा के दो पार्षदों पर सबकी नजर, हो सकता है खेला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र

पंचकूला, 1 नवंबर

Advertisement

आगामी चार नवंबर को नगर निगम पंचकूला के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर शहर में राजीनीति पूरी तरह से गर्मा गई है। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों दल सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। निगम में जजपा के दो पार्षदों पर हार जीत टिकी है जिससे यहां चुनाव में खेला होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 4 नवंबर को करवाने के लिए निगम आयुक्त को पत्र भेज कर अवगत करवाया है। जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के पार्षदों में हलचल बढ़ गई है। हालांकि नंबर के हिसाब से 20 पार्षदों वाली पंचकूला नगर निगम में इस समय कांग्रेस के पास 10 और भाजपा के पास 8, जजपा के पास दो पार्षद हैं। निगम में जजपा दो पार्षद सुशील गर्ग और राजेश निषाद भाजपा-जजपा गठबंधन में जीते थे। आप भाजपा और जजपा की राहें अलग-अलग हैं। ऐसे में जजपा के ये दोनों पार्षद कोई भी खेला कर सकते हैं। इसलिए भाजपा और कांग्रेस

दोनों दल जजपा के पार्षदों को अपनी ओर करने में कोई मौका गंवाना नहीं चाहते।

भाजपा में हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना के नाम की चर्चा

भाजपा पौने चार साल के बाद होने वाले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर रही है। हालांकि भाजपा के पार्षद कम हैं लेकिन फिर भी चुनाव में जीत के लिए पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है। भाजपा से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए उम्मदीवार कौन होंगे इसके लिए जब मेयर कुलभूषण गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ही यह नाम तय करेगा। फिर भी सूत्रों का कहना है कि सीनियर डिप्टी मेयर के लिए हरेंद्र मलिक और डिप्टी मेयर के लिए जय कौशिक और नरेंद्र लुबाना में से एक उम्मीदवार हो सकता है।

कांग्रेस से सलीम और सोही के नाम करीब-करीब फाइनल

सूत्रों का कहना है कि पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन के निवास पर शनिवार को कांग्रेस पार्षदों की बैठक बुलाई गई है। इसमें सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवारों का चयन हो सकता है। वैसे सूत्रों की माने तो कांग्रेस की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर के लिए सलीम और डिप्टी मेयर के लिए संदीप सोही का नाम लगभग फाइनल है।

नगर निगम में यह है दलीय स्थिति

20 पार्षदों वाली पंचकूला निगम में इस समय कांग्रेस का पलड़ा भारी है । कांग्रेस के पास जहां 10 पार्षद हैं , वहीं भाजपा के पास 8 पार्षद और 1 वोट मेयर का भी है। जेजेपी के 2 पार्षद हैं। हालांकि सांसद और विधायक कांग्रेस के जीते हुए हैं लेकिन उन्हें नगर निगम में वोट डालने का अधिकार नहीं है। ऐसे में नगर निगम चुनाव में काग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है।

Advertisement
×