Overspeeding तेज रफ्तार टिप्पर की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, ढाई साल का बच्चा गंभीर
Overspeeding मोहाली के सेक्टर 82 स्थित फॉल्गन व्यू पॉइंट के सामने शुक्रवार सुबह हुए हादसे में 34 वर्षीय रंजन कुमार के पिता काली चरण की मौत हो गई और उनका ढाई साल का बेटा समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सेक्टर 66 एलआईजी निवासी रंजन कुमार अपने पिता और दोनों बेटों के साथ पंजाब नेशनल बैंक से लौट रहे थे। बैंक से निकलने के बाद काली चरण समीर को साथ लेकर मोटरसाइकिल से आगे जा रहे थे।
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए टिप्पर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि काली चरण सड़क पर गिर पड़े और उनका बायां हाथ कुहनी के नीचे से कटकर अलग हो गया। राहगीरों ने उन्हें तुरंत सोहाना अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद टिप्पर चालक वाहन छोड़कर स्वयं थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी चालक जगदीप सिंह निवासी गांव दुबणा (मोरिंडा) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
