मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, मशक्कत के बाद उतारा
पिंजौर के भोगपुर गांव में सीआरपीएफ कैंपस के समीप आज उस समय हाई प्रोफाइल ड्रामा शुरू हो गया जब दुर्गा नामक एक बुजुर्ग मोबाइल टावर पर चढ़कर टावर को कॉलोनी से हटाने की मांग करने लगा। कोई अनहोनी घटना न हो जाए, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस अधिकारी प्रवीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से समझा-बुझा कर बुजुर्ग को टावर से नीचे सही सलामत उतारा। पुलिस अधिकारी प्रवीण ने बताया कि बुजुर्ग दुर्गा टावर से उतरने को तैयार नहीं था। उनका कहना था कि इस मोबाइल टावर से रेडिएशन निकलता है जो कैंसर का कारण बनता है इसलिए इस टावर को गांव की कॉलोनी से हटाया जाए। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने उन्हें समझाया कि उनकी मीटिंग डीसी से करवाई जाएगी और समस्या का समाधान करवाया जाएगा। तब कहीं जाकर बुजुर्ग नीचे उतरने को तैयार हुआ। प्रवीण ने बताया कि परसों को मोबाइल टावर कंपनी वालों को बुला रखा है। वह बुजुर्ग के साथ मीटिंग कर समस्या का समाधान निकालेंगे। इससे पूर्व भी यह बुजुर्ग इसी प्रकार टावर पर चढ़ गया था।
