Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रधानी के लिये भिड़ेंगे आठ उम्मीदवार

पीयू छात्र कौंसिल चुनाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल (पीयूसीएससी) 2025-26 के अध्यक्ष पद के लिये आठ, उपाध्यक्ष पद के लिये पांच, सचिव के लिये भी पांच और संयुक्त सचिव पद के लिए चार कैंडीडेट ने चुनाव मैदान ताल ठोकी है। अध्यक्ष पद के लिए सोपू की अरदास कौर (यूआईएफटी), एबीवीपी के गौरव वीर सोहल (विधि), पीएसयू ललकार के जोबनप्रीत सिंह (दर्शनशास्त्र), एएसएपी के मनकीरत सिंह मान (यूआईईटी), एएसएफ (अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट) की नवनीत कौर (यूआईएलएस), एनएसयूआई के प्रभजोत सिंह गिल (विधि), सोई की सीरत (यूआईईटी) और एनएसयूआई (स्टूडेंट फ्रंट) के सुमित कुमार (भूगोल) के बीच मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों में सत्थ के अश्मीत सिंह (यूआईएलएस), ईशा चंदर (बायोफिजिक्स), यूएसओ के जतिन कंबोज (यूआईईटी), नवदीप सिंह (मानव अधिकार केंद्र) और एबीवीपी फ्रंट की ओर से नवीन कुमार (रक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन) के नाम शामिल हैं। सचिव पद के लिए सोपू के अभिषेक डागर (यूआईएलएस), आईएसओ के जतिन (यूआईईटी), एएसएपी की कोमल प्रीत कौर (यूआईएलएस), एचएसए के साहिल जांगड़ा (विधि) और इनसो के विशेष आनंद ढाका (मानव विज्ञान) और संयुक्त सचिव पद के लिए एचपीएसओ और पुसू के आर्यन वर्मा (विधि), सिकंदर बूरा समर्थित मोहित मंडेरना (लोक प्रशासन), एनएसयूआई अर्चित ग्रुप के सागर खत्री (गांधीवादी एवं शांति अध्ययन) और पुसू-हिमसू के सिद्धार्थ बूरा (यूआईईटी) शामिल हैं।

एनएसयूआई और एबीवीपी के टूटे धड़ों ने मिलाया हाथ : चुनाव को लेकर आज एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सोपू और पुसू पार्टी के एक धड़े ने एनएसयूआई से टूटकर पिछले साल बने स्टूडेंट फ्रंट और हिमसू के हाथ मिला लिया। इसके तहत स्टूडेंट फ्रंट के सुमित शर्मा प्रधानी के लिये चुनाव लड़ेंगे जबकि एबीवीपी से अलग होकर एबीवीपी फ्रंट के नवीन कुमार उप-प्रधान, सोपू के अभिषेक डागर सचिव और पुसू-हिमसू के सिद्धार्थ बूरा संयुक्त सचिव के पद के लिये चुनाव लड़ेंगे। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर बूरा ने पिछले साल आलाकमान को दरकिनार कर अपना स्टूडेंट फ्रंट बनाकर अनुराग दलाल को चुनाव जिताया था लेकिन इस बार अनुराग दलाल एनएसयूआई में लौट आये हैं। सोपू पार्टी ने अरदास कौर को अध्यक्ष के लिये खड़ा किया है। सत्थ ने उप-प्रधानी पद के लिये अश्मीत सिंह पर दांव खेला है। कल नामांकन खारिज करने पर इन्होंने बवाल काटा था और दबाव में आकर अश्मीत का नामांकन बरकरार रखा गया। एबीवीपी ने गौरव वीर सोहल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं एनएसयूआई ने प्रभजोत सिंह गिल को अपना कैंडिडेट को घोषित किया है जबकि आम आदमी पार्टी के छात्र विंग एएसएपी (एसोसिएशन आफ स्टूडेंट्स फार अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स) ने यूआईईटी के मनकीरत सिंह मान को अध्यक्ष पद के लिये खड़ा किया है। यूआईईटी पीयू का सबसे बड़ा विभाग है जिसमें 3500 से ज्यादा वोटें हैं।

Advertisement

हलफनामा वापस करायेंगे : जोबनप्रीत

पीएसयू ललकार की ओर से चुनाव लड़ रहे जोबनप्रीत सिंह ने वादा किया कि वे नये छात्रों से धरना-प्रदर्शन न करने के लिये लिए जाने वाले हलफनामे को वापस कराने, फीस बढ़ाने पर रोक लगवाने और फैकल्टी के खाली पड़े 653 पदों को भरवाने के अलावा जरूरतमंद छात्रों को हॉस्टल और कैंपस में कारों पर बैन लगवाने का काम करेंगे।

एसडी कॉलेज के पूर्व छात्र नेता एबीवीपी से जुड़े

एसडी कॉलेज में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे प्रमुख युवा नेता कंवर रजवंश सिंह और हिमांशु महाजन आज औपचारिक रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में शामिल हो गये। कंवर राजवंश सिंह और हिमांशु महाजन के साथ भवतरन सरां, हरमीत सिंह, नवजोत सिंह, जसकरण सिंह, लक्षित, हसनवीर सिंह, रश्मिंदर सिंह, विकल्प शर्मा, गुरुकरन, मनजोत बराड़,‌अनूप, हिमांशु जैन, अभिषेक शर्मा, दिव्यांशु, अमृत, मनिंदर आदि प्रमुख छात्र नेता एबीवीपी में शामिल हुए।

Advertisement
×