Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PGGC-11 में गूंजे असरदार स्लोगन, नशा मुक्त भारत की युवा पुकार

रचनात्मकता के साथ जागरूकता का संगम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

PGGC-11 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज चंडीगढ के वादा क्लब ने नशा मुक्त भारत अभियान को नई दिशा देते हुए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जो रचनात्मकता और जिम्मेदारी की एक प्रभावशाली मिसाल बनकर उभरा। 13 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम में कॉलेज परिसर युवा ऊर्जा, सामाजिक चेतना और नशे के विरुद्ध सामूहिक दृढ संकल्प से भर गया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल स्लोगन लिखवाना नहीं था, बल्कि छात्रों में नशामुक्ति की संवेदनशीलता जगाना, सकारात्मक परिवर्तन की ओर प्रेरित करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जिम्मेदार भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना था। युवा प्रतिभागियों ने ऐसे सधे हुए, सारगर्भित और प्रभावपूर्ण स्लोगन पेश किए, जो नशे से मुक्त समाज की आवश्यकता को नए दृष्टिकोण से उजागर करते हैं।

Advertisement

वादा क्लब की टीम बनी आयोजन की रीढ

कार्यक्रम का नेतृत्व वादा क्लब की प्रबंधन टीम डॉ. विधि और डॉ. नवीन ने संभाला। वादा नोडल अधिकारी डॉ. पवन भारद्वाज ने पूरे आयोजन का कुशल समन्वय किया। तीनों संयोजकों ने नशा मुक्त भारत अभियान को युवा पीढी से जोडने की कोशिश को सभ्यता और समर्पण के साथ आगे बढाया।

Advertisement

विजेताओं को मिला सम्मान, संदेश पहुंचा छात्रों तक

प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकों ने श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस पहल का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम यह रहा कि छात्रों को नशे के विरुद्ध अपनी भूमिका समझने का अवसर मिला और समाज की बेहतर दिशा में आगे बढ़ने का संदेश उन तक सशक्त रूप में पहुंचा।

Advertisement
×