Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुजरात के शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल ने किया एसडी कॉलेज का दौरा

सेक्टर-32 स्थित जीजीडीएसडी कॉलेज ने गुजरात के गवर्नमेंट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कपराडा और गवर्नमेंट कॉलेज, जदर के शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी की। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा की ओर से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के स्वागत...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सेक्टर-32 स्थित जीजीडीएसडी कॉलेज ने गुजरात के गवर्नमेंट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कपराडा और गवर्नमेंट कॉलेज, जदर के शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी की। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा की ओर से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के स्वागत से हुई। उन्होंने एक प्रस्तुति के माध्यम से कॉलेज के गौरवशाली इतिहास, गतिशील प्रशासनिक ढांचे और इसके विभिन्न प्रकोष्ठों और समितियों की जीवंत कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रिंसिपल मनोज कुमार पटेल ने किया। उनके साथ आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. भरत एम साहनी और फैकल्टी मेंबर संदीप कुमार टंडेल भी थे। गवर्नमेंट कॉलेज, जदर के प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व प्रिंसिपल डॉ. केजी पटेल, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. जेजी दवे, एनएएसी समन्वयक डॉ. अदिति देसाई और केसीजी एनएएसी सेल की सहायक प्रोफेसर एवं ओएसडी डॉ. कोमल भट्ट ने किया।

डॉ. केजी पटेल ने कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज शिक्षा का मंदिर है, जहां शैक्षणिक उत्कृष्टता नवाचार और समग्र विकास के साथ सहज रूप से मिश्रित है। यह दौरा अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा है। इस अवसर पर जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी तथा मैनेजमेंट के सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए अपना प्रोत्साहन और दृष्टिकोण प्रदान किया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×