गुर्जर मंच का शिक्षा सहयोग अभियान
गुर्जर एकता स्वाभिमान मंच ने गांव खेतपुराली के सरकारी स्कूल में शिक्षा सहयोग अभियान के तहत उल्लेखनीय योगदान दिया। संस्था ने स्कूल को 10 छत वाले पंखे भेंट किए और मेधावी छात्रों को लेखन सामग्री व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित...
Advertisement
गुर्जर एकता स्वाभिमान मंच ने गांव खेतपुराली के सरकारी स्कूल में शिक्षा सहयोग अभियान के तहत उल्लेखनीय योगदान दिया। संस्था ने स्कूल को 10 छत वाले पंखे भेंट किए और मेधावी छात्रों को लेखन सामग्री व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष एडवोकेट बलविन्द्र चौधरी मानकटबरा, मोहन लाल गणेशपुर, अनिल चौधरी भूड, मोहन लाल, लज्जा राम रत्तेवाली, सतपाल रत्तेवाली, सरपंच सरिता शर्मा सहित पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
स्कूल प्रिंसिपल संजय कुमार सहित शिक्षक, स्टाफ व विद्यार्थियों ने मंच का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर संकल्प लिया कि वे मेहनत से स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। संस्था अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि मंच आगे भी शिक्षा सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
Advertisement
Advertisement