मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Education News : पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के छात्र हर्षित नैन ने IELTS में 8.5 बैंड किया स्कोर, चेयरमैन डा. विजयपाल ने दी बधाई

स्कूल में पहुंचने पर हर्षित नैन का जोरदार स्वागत किया गया
पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल का प्रतिभाशाली छात्र हर्षित नैन संस्था के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन के साथ।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 3 मई।

Advertisement

Education News : पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड के 12 वीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र हर्षित नैन ने इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस ) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल 9 में से 8.5 बैंड स्कोर हासिल कर अपने विद्यालय व सोनीपत का नाम चमकाया है। स्कूल में पहुंचने पर हर्षित नैन का जोरदार स्वागत किया गया।

पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन व स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया ने हर्षित नैन को उसकी उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ.विजयपाल नैन ने बताया कि आईईएलटीएस स्कोर किसी छात्र की अंग्रेजी में प्रभावी ढंग से संवाद करने की क्षमता का आकलन करता है।

दुनिया भर में सभी टॉप विश्वविद्यालय और कॉलेज किसी भी कोर्स में दाखिले के समय आईईएलटीएस स्कोर को अंग्रेजी भाषा प्रवीणता के सत्यापन के रूप में स्वीकार करते हैं। आईईएलटीएस की परीक्षा ब्रिटिश काउंसिल की तरफ से आईडीपी एजुकेशन और कैम्ब्रिज असेसमेंट इंग्लिश के साथ साझेदारी में संचालित किया जाता है।

डॉ. विजयपाल नैन ने बताया कि यह परीक्षा छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश, छात्र वीजा प्राप्त करने और व्यावसायिक संगठनों के समक्ष अपनी अंग्रेजी क्षमता साबित करने में मदद कर सकती है। हर्षित नैन बहुत ही प्रतिभाशाली छात्र है। वह आईआईटी की तैयारियों में जुटा हुआ है। साथ ही उसकी इच्छा दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों से शिक्षा ग्रहण करने की भी है।

इससे पहले भी हर्षित नैन ने अमेरिकन गणित ओलंपियाड -2024 में गोल्ड अवार्ड हासिल कर अपने विद्यालय व सोनीपत जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया था। अमेरिका के दक्षिणी इलिनोइस विश्वविद्यालय, कार्बोंडेल से संबद्ध स्टेम एजुकेशन रिसर्च सेंटर की तरफ से आयोजित अमेरिकन गणित ओलंपियाड में हर्षित नैन ने अपनी बेमिसाल गणितीय क्षमता और समस्या हल करने की कला का प्रदर्शन किया था। स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया ने भी हर्षित नैन की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

हर्षित ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और स्कूल को दिया। इस मौके पर पूर्ण मूर्ति कैंपस के कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, डायरेक्टर ट्रेनिंग नवदीप मेहता, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार, स्कूल के उप प्रधानाचार्य वरुण व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी हर्षित नैन को बधाई दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newseducation newsHindi NewsInternational English Language Testing Systemlatest newsPurna Murthi Global SchoolStudent Harshit Nainदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार