मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व विधायक समेत 5 पर ईडी की चार्जशीट, 11 फर्जी बैंक खातों से उड़ाए सरकारी पैसे

225 करोड़ का एचएसवीपी घोटाला
Advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में हुए 225.51 करोड़ रुपये के घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नरवाना के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारी सुनील कुमार बंसल समेत 5 आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की है।

यह मामला एचएसवीपी के बैंक खातों से सरकारी धन के गबन से जुड़ा है। ईडी ने बताया कि 2015 से 2019 के बीच पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़ स्थित एचएसवीपी के एक गुप्त खाते से बिना कारण 70 करोड़ रुपये की रकम कुछ चुनिंदा पार्टियों को भेजी गई।

Advertisement

एचएसवीपी की आंतरिक जांच में पाया गया कि यह खाता न तो कैश ब्रांच और न ही आईटी विंग के रिकॉर्ड में मौजूद था। बाद की जांच में पता चला कि इसी तरह के 10 और फर्जी बैंक खातों के जरिए कुल 225.51 करोड़ रुपये का गबन किया गया।

रामनिवास 2019 से 2024 के बीच हरियाणा विधानसभा के सदस्य भी रहे। ईडी ने उन्हें और सुनील कुमार बंसल को 9 जून, 2025 को गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। एजेंसी अब तक 27 करोड़ 30 लाख रुपये की संपत्तियां चार बार के अस्थायी अटैचमेंट आदेशों के जरिए जब्त कर चुकी है।

यह घोटाला पंचकूला के सेक्टर-7 पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के आधार पर सामने आया था, जो एचएसवीपी के ड्रॉइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर की शिकायत पर हुई थी। ईडी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच जारी है और आगे और खुलासे संभव हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news