मोहाली में विभिन्न संगठनों की ओर से दशहरा उत्सव के दौरान आठ जगह रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। सेक्टर-79 में वेलफेयर क्लब की ओर से 100 फुट के रावण और 70 फुट ऊंचे मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। क्लब प्रधान कुलदीप सिंह समाना की अगुवाई में हुए समारोह में विधायक कुलवंत सिंह मुख्य मेहमान थे। इसी तरह सेक्टर-77 में दशहरा कमेटी ने दशहरा मनाया। फेज-1 में अंकुश क्लब ने भी दशहरा मनाया। बलौंगी गांव में श्री रामलीला कमेटी ने दशहरा मनाया, जबकि सेक्टर-70 में अमर अस्पताल के पास आयोजित उत्सव में सांसद मालविंदर सिंह कंग, समाजसेवी आभा बंसल व अन्य गणमान्य पहुंचे। सेक्टर-85 वेव एस्टेट व सेक्टर-105 में भी रावण दहन किया गया।लगा रहा भीषण जामरावण दहन के बाद शहर की सड़कों पर करीब एक घंटे तक भीषण जाम लगा। कई जगह वाहन चालक 30 मिनट तक लाइट प्वाइंट पर फंसे रहे और लंबी कतारें लग गईं।