एंबुलेंस से पहले पहुंची ‘दुर्गा शक्ति’, नवजात ने रोड पर भरी किलकारी
शनिवार रात तवा चौक पर एक गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्द से बेहाल लक्ष्मी (22) सड़क किनारे रुक गईं। तभी एक जागरूक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और कुछ ही मिनटों...
Advertisement
शनिवार रात तवा चौक पर एक गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्द से बेहाल लक्ष्मी (22) सड़क किनारे रुक गईं। तभी एक जागरूक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और कुछ ही मिनटों में महिला एसएचओ नेहा संधू, दुर्गा शक्ति टीम और सिपाही अंजली मौके पर थीं। एंबुलेंस के आने से पहले ही पुलिस टीम ने बिना देर किए सड़क किनारे सुरक्षित डिलीवरी करवाई। नवजात बच्ची की किलकारी गूंजी और मां को मानसिक संबल भी मिला। थोड़ी देर में एंबुलेंस आई, और मां-बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्ची ‘दुर्गा’ कहलाएगी, जो महिला शक्ति की साक्षात मिसाल बनकर जन्मी।
Advertisement
Advertisement
×