ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुख्यमंत्री की पहल और पंचकूला पुलिस की फुर्ती से लापता युवक दादी से मिला, 1 लाख रुपए भी बरामद

महिला ने मुख्यमंत्री व पंचकूला पुलिस का जताया आभार
Advertisement

पंचकूला, 4 जून (हप्र)

शहर के सेक्टर-19 से लापता हुए एक 19 वर्षीय युवक को पंचकूला पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसे सकुशल उसकी दादी से मिलवा दिया। यह मामला मूल रूप से जींद जिले के उचाना की रहने वाली एक विधवा महिला कृष्णा से जुड़ा है, जो इन दिनों अपने पोते के साथ सेक्टर-19 में किराये के मकान में रह रही हैं। महिला ने बताया कि उसका 19 वर्षीय पोता प्रिंस बीते 4-5 दिनों से लापता था, जिससे वह काफी परेशान थीं।

Advertisement

कृष्णा ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस संबंध में गुहार लगाई थी और बताया कि उसके बेटे ने घर से लापता होने से पहले उसने उसके बैंक खाते से अलग-अलग समय पर ऑनलाइन माध्यम से अपने कुछ दोस्तों को कुल 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।

मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस आयुक्त शिबास कविराज से बात की और निर्देश दिए कि युवक की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जाए। पुलिस कमिश्नर ने तुरंत एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर तजिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें सेक्टर-19 पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सचिन एवं उनकी टीम को भी शामिल किया गया। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद पुलिस ने सूझबूझ और तकनीकी सहायता से जांच करते हुए मात्र 5 घंटे के भीतर लापता युवक को खोज निकाला और उसे उसकी दादी से मिलवा दिया। युवक पंचकूला में ही अपने किसी दोस्त के घर ठहरा था। इसके साथ ही, युवक द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर की गई एक लाख रुपये की रकम भी पुलिस ने पूरी तरह रिकवर कर ली। यह मामला पंचकूला पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता का एक बेहतरीन उदाहरण है, जिसने न केवल एक दादी की चिंता को समाप्त किया बल्कि वित्तीय नुकसान से भी परिवार को बचा लिया।

 

Advertisement