पिंजौर सेब मंडी में सैकड़ों ट्रक आने से पूरी रात और दिन में लग रहा जाम
एचएमटी एप्पल मंडी में गत रात्रि एक बजे से सेब की इतनी अधिक आवक हुई कि सैकड़ों ट्रक हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से पिंजौर पहुंच गए। लेकिन इतनी भारी संख्या में पहुंचे ट्रकों कि पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इसलिए चालकों ने अपने ट्रकों को चंडीगढ़, पंचकूला-शिमला नेशनल हाईवे पर ही खड़ा कर दिया जिससे जाम लग गया। इसके चलते रात लगभग 1 बजे से आज शाम तक ट्रैफिक सुचारू नहीं हो पाया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुबह कालका से पंचकूला की ओर जा रही एंबुलेंस, पंचकूला और कालका की ओर आने जाने वाली स्कूल बसें जाम में फंसी रहीं। भारी बारिश और जाम के कारण स्कूल बसें समय पर न पहुंचने पर बच्चे घरों को वापस लौट गए। कुछ प्राइवेट स्कूलों ने तो छुट्टी का ऐलान कर दिया।
चालकों ने अपने ट्रकों को इस प्रकार से अव्यवस्थित तरीके से फोरलेन हाईवे किनारे और बीच सड़क खड़ा कर दिया कि वाहनों को निकलने के लिए थोड़ी सी जगह बची। यहां कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नजर नहीं आया। पिंजौर थाने से दो पुलिसकर्मी पहुंचे लेकिन सैकड़ों वाहनों से लगे ट्रैफिक जाम के आगे वे भी बेबस नजर आए। हरियाणा कृषि एवं मार्केटिंग बोर्ड द्वारा पिंजौर में एशिया की सबसे बड़ी आधुनिक मंडियों में शुमार एक बड़ी मंडी का निर्माण किया लेकिन उसमें अधिक संख्या में आने वाले ट्रकों की पार्किंग की पूर्ण रूप से व्यवस्था नहीं की गई। इससे दूसरे वर्ष भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग दो महीने तक चलने वाले इस सेब के सीजन के कारण जहां एक ओर पिंजौर, कालका वासियों को भारी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पंचकूला सहित हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, मंडी के अंदर रेहडी, फड़ी वालों ने भी अवैध कब्जे कर रखे हैं, जहां पर कुछ वाहनों को खड़ा किया जा सकता था।