Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dry Eye आंखों से बिना रोए पानी आ रहा है? ये हो सकता है ‘ड्राई आई’

अगर आपकी आंखों से बिना रोए बार-बार पानी आता है, जलन या खुजली होती है, रोशनी चुभती है या रात में धुंधला दिखता है तो इसे हल्के में न लें। यह ड्राई आई नाम की समस्या का संकेत हो सकता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अगर आपकी आंखों से बिना रोए बार-बार पानी आता है, जलन या खुजली होती है, रोशनी चुभती है या रात में धुंधला दिखता है तो इसे हल्के में न लें। यह ड्राई आई नाम की समस्या का संकेत हो सकता है, जिससे भारत में हर तीन में से एक व्यक्ति जूझ रहा है।

ट्राईसिटी में पहली बार ड्राई आई के इलाज के लिए नॉन-इनवेसिव एडवांस मशीन का लाइव डेमो करते हुए स्माइल क्वीन ऑफ इंडिया और प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शीतल बराड़ ने बताया कि ड्राई आई आज के समय की सबसे आम नेत्र समस्याओं में से एक है। उम्र बढ़ने के साथ आंखों की पलकों के नीचे मौजूद मेबोमियन ग्लैंड में सूजन आ जाती है और तेल का स्राव कम हो जाता है। इससे आंख की सतह सूखने लगती है, रोशनी कम हो सकती है और कई परेशानियां बढ़ जाती हैं।

Advertisement

अब तक इसका इलाज केवल कृत्रिम आंसुओं के ड्रोप्स तक सीमित था, लेकिन नई इनमोड एडवांस टेक्नोलॉजी मशीन इस समस्या का स्थायी समाधान दे सकती है। यह मशीन पलकों के नीचे की सूजन कम करके ग्लैंड को फिर सक्रिय करती है, जिससे नमी संतुलन लौट आता है और रोजाना आर्टिफिशियल ड्रोप्स डालने की जरूरत नहीं रहती। इसके साथ ही यह आंखों के आसपास की अन्य समस्याओं में भी राहत देती है।

डॉ. बराड़ ने कहा कि आंखें हमारे जीवन की सबसे अहम इंद्रियों में से एक हैं और उनकी अनदेखी स्थायी नुकसान कर सकती है। समय पर जांच और सही तकनीक से इलाज, न सिर्फ दृष्टि बचाता है बल्कि जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ाता है।

Advertisement
×