ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Drone in Punjab : इस साल पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सबसे अधिक ड्रोन जब्त

Drone attacks in Punjab Most number of drones seized on international border in Punjab this year
Advertisement

चंडीगढ़, 1 दिसंबर (भाषा)

Drone attacks in Punjab : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस. खंडारे ने रविवार को कहा कि इस साल पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन जब्ती की संख्या सबसे अधिक रही है। बल अवैध ड्रोन से निपटने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात कर रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र आतंकवादियों को भेजकर, पंजाब और राजस्थान में हथियार एवं मादक पदार्थ तस्करी कर ‘‘देश में सुरक्षा स्थिति को अस्थिर करने'' की कोशिश कर रहा है। खंडारे ने बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जहां तक ​​ड्रोन बरामदगी का सवाल है, पूरे पश्चिमी कमान में हम इस साल अब तक 250 ड्रोन बरामद करने में सफल रहे हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।''

पंजाब में कुल 242, राजस्थान में छह और जम्मू में दो ड्रोन बरामद किए गए हैं। नवंबर 2023 से नवंबर 2024 तक बीएसएफ ने 663 किलोग्राम मादक पदार्थ और 69 हथियार जब्त किए। साथ ही 275 लोगों को पकड़ा, जिनमें 227 भारतीय, 43 पाकिस्तानी और पांच बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Border Security ForceBsf 60th Foundation DayDainik Tribune newsDrone attacks in Punjabdrones in PunjabHindi Newsillegal droneslatest newsPakistanpunjab news