ट्रक में सोते रहे ड्राइवर-कंडक्टर, चोर दो टायर निकाल ले गये !
बरवाला (निस) :
बरवाला खंड के गांव बतौड़ में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने देर रात ट्रक से दो टायर उड़ा लिये। हैरानी की बात ये थी कि चोर ट्रक को फ्लोर टाइलों के सहारे खड़ा करके आराम से फरार हो गए। घटना के वक्त ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर उसी ट्रक में सो रहे थे। ट्रक को ड्राइवर जावेद शेख और कंडक्टर ने गांव बतौड़ के बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़ा किया था। रात को खाना खाने के बाद दोनों ट्रक में ही सो गए। लेकिन जब सुबह उठे और ट्रक को चेक किया, तो देखा कि पीछे के दो टायर गायब हैं। चोर इतनी सफाई से काम कर गए कि उन्होंने ट्रक को फ्लोर टाइलों के सहारे खड़ा कर दिया ताकि किसी को शक न हो। इस वारदात की जानकारी तुरंत ट्रक मालिक और आसपास की दुकानों को दी गई। स्थानीय लोगों के साथ ट्रक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन अज्ञात चोरों की कोई पहचान नहीं हो सकी।