मनीमाजरा में पीने के पानी की किल्लत
स्मार्ट सिटी के नाम पर परोसी गई 24 घंटे पानी की परियोजना बनी सिरदर्द
मनीमाजरा, 10 अक्तूबर (हप्र)
स्मार्ट सिटी के नाम पर मनीमाजरावासियों को परोसी गई 24 घंटे पीने के पानी की परियोजना लोगों के लिए सिरदर्दी का कारण बन रही है। लोगों का आरोप है कि यहां पीने का पानी पिछले दो माह से फुल प्रेशर से एक घंटा भी नहीं आता। मनीमाजरा में पीने के पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने यहां 24 घंटे पीने के पानी की परियोजना का शिलान्यास किया था। उस समय अधिकारियों ने परियोजना के मात्र दो चार दिन में ही शुरू होने की बात कही थी, लेकिन अब दो माह से भी ज्यादा समय होने के बाद 24 घंटे जल परियोजना शुरू नहीं हुई ।
वहीं मनीमाजरा पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य जारी है जोकि इसी माह खत्म हो जायेगा। लाइनें सही होने के बाद सप्लाई पूरी दी जायेगी।
अधिकारियों ने किया गुमराह : चंचल

तमाशा देख रहेजनप्रतिनिधि : मलकीत

गंदे पानी से पैदा हो रहीं बिमारियां : गिरी


