ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेयजल समस्या का होगा समाधान

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीड घग्गर के निवासियों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान निकालने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त ने ये आदेश बृहस्पतिवार को समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते हुए दिए। इस...
Advertisement

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीड घग्गर के निवासियों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान निकालने के आदेश दिए हैं।

उपायुक्त ने ये आदेश बृहस्पतिवार को समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने कुल 15 शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उपायुक्त ने कालका नगर निगम के सूरजपुर में रास्ता बंद करने संबंधी शिकायत पर बीडीपीओ को आदेश दिए कि मौके का मुआयना कर तत्काल समस्या का समाधान किया जाए। एक अन्य वादी की रजिस्टरी किसी और के नाम करने संबंधी शिकायत पर तहसीलदार और बीडीपीओ को आदेश दिए गए कि रजिस्टरी सही व्यक्ति के नाम कराई जाए।

बूंगा की आंगनवाड़ी में शौचालयों से संबंधित शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में इसके अलावा परिवार पहचान पत्र में अधिक आय, राशन कार्ड आदि शिकायतें आई। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति स्हित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement