मोरनी में पेयजल संकट, महिलाओं का फूटा गुस्सा
मोरनी क्षेत्र में एक सप्ताह से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप रहने पर ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। दर्जनों महिलाएं जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचीं और लापरवाही के विरोध में कार्यालय पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने...
Advertisement
मोरनी क्षेत्र में एक सप्ताह से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप रहने पर ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। दर्जनों महिलाएं जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचीं और लापरवाही के विरोध में कार्यालय पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गर्मी में लोग पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन विभाग केवल आश्वासन देकर टाल रहा है। ग्रामीण सतीश शर्मा, श्रीकांत, शालु, रेखा देवी, सुमित्रा देवी, अंजु, मनीषा, जोगिन्द्र पाल और नूतन ने बताया कि पहले भी सड़क जाम कर समस्या उठाई गई थी, पर विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। महिलाओं का कहना है कि मजबूरन उन्हें यह कठोर कदम उठाना पड़ा। वहीं विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 29 अगस्त से घग्गर नदी पेयजल परियोजना का ट्रांसफार्मर खराब है, जिससे आपूर्ति बाधित है। तकनीकी खराबी को दूर करने का कार्य जारी है।
Advertisement
Advertisement
×