मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनीमाजरा में पेयजल संकट गहराया, दो दिन से सप्लाई नहीं

मनीमाजरा और आसपास के कई क्षेत्रों में दो दिन से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव मलकीत सिंह और जलील अहमद कुरैशी ने बताया...
Advertisement

मनीमाजरा और आसपास के कई क्षेत्रों में दो दिन से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव मलकीत सिंह और जलील अहमद कुरैशी ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी, पिपली वाला टाउन, शांति नगर, माड़ी वाला टाउन, आदर्श नगर, न्यू दर्शनी बाग, मेन बाजार और ओल्ड आबादी के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। नेताओं ने कहा कि शनिवार शाम को दो घंटे के लिए पानी आया जरूर, लेकिन वह भी अपर्याप्त था। मजबूरन लोगों को महंगे दामों पर टैंकर मंगवाने पड़े। उन्होंने भाजपा के 24 घंटे जलापूर्ति के दावे को पूरी तरह खोखला करार दिया और आरोप लगाया कि यहां छह घंटे भी पानी नहीं मिल रहा। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि क्षेत्र में पेयजल संकट का स्थायी समाधान किया जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments