मांधना स्कूल में बांटी ड्रेस, जूते
मोरनी, 1 जून (निस) मांधना स्थित राजकीय विद्यालय में स्कूली छात्रों को वर्दी और जूते बांटे गए। स्कूल के अध्यापक बलदेव शर्मा ने बताया कि इलाके के समाजसेवी और पंचायत समिति सदस्य अंजना शर्मा के प्रतिनिधि अच्छरू शर्मा की ओर...
मांधना के राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को वर्दी और जूते बांटते अच्छरू शर्मा और स्थानीय युवक। -निस
Advertisement
मोरनी, 1 जून (निस)
मांधना स्थित राजकीय विद्यालय में स्कूली छात्रों को वर्दी और जूते बांटे गए। स्कूल के अध्यापक बलदेव शर्मा ने बताया कि इलाके के समाजसेवी और पंचायत समिति सदस्य अंजना शर्मा के प्रतिनिधि अच्छरू शर्मा की ओर से स्कूल के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद स्वरूप स्कूल ड्रेस और शूज वितरित किए गए। इस मौके पर अच्छरू शर्मा ने कहा कि आज भी समाज का एक बड़ा तबका दैनिक जरूरतों के लिए खूब जद्दोजहद कर रहा है। स्कूलों में ऐसे बहुत से बच्चे देखने में आते हैं जिन्हें मदद की बहुत जरूरी होती है। इस दौरान उनके साथ सतीश शर्मा और स्थानीय युवक भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement