ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
पंचकूला, 25 मार्च (हप्र) कला में क्रांतियों को प्रज्वलित करने की शक्ति होती है और सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के युवा कलाकारों ने शहीद भगत सिंह जागृति मंच ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में इसे साबित किया। यह आयोजन शहीद-ए-आजम...
सतलुज स्कूल के छात्रों को पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर पुरस्कृत करते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 25 मार्च (हप्र)
कला में क्रांतियों को प्रज्वलित करने की शक्ति होती है और सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के युवा कलाकारों ने शहीद भगत सिंह जागृति मंच ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में इसे साबित किया। यह आयोजन शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान के 94 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा रहे। ड्राइंग प्रतियोगिता में सतलुज पब्लिक स्कूल के सितारे कैविन स्वामी ने पहला, पारस राणा ने द्वितीय, विभूति ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रबंध निदेशक सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स रीकृत सेराई ने इस अवसर पर कहा कि रचनात्मकता और देशभक्ति एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।
Advertisement
Advertisement
×