Best Researcher Award पीजीआई के डॉ. विनय केशवमूर्ति को मिला ‘बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड’
Best Researcher Award पीजीआई चंडीगढ़ के डर्मेटोलॉजी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. विनय केशवमूर्ति को पेरिस, फ्रांस में आयोजित ईएडीवी कांग्रेस 2025 में ‘बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पहले ‘लेक्चरर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ के नाम से जाना जाता था और इसे दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी और योग्यता-आधारित शोध सम्मान में गिना जाता है।
डॉ. केशवमूर्ति इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को हासिल करने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्र के पहले शोधकर्ता बने हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल पीजीआईएमईआर बल्कि पूरे भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
गौरतलब है कि पीजीआईएमईआर का डर्मेटोलॉजी विभाग लगातार अपनी उत्कृष्टता के लिए पहचाना जा रहा है। हाल ही में एडुरैंक की रैंकिंग में इस विभाग को एशिया का सर्वश्रेष्ठ और दुनिया का 19वां सर्वश्रेष्ठ डर्मेटोलॉजी विभाग चुना गया है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब विभाग ने यह उपलब्धि दर्ज की है।