Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PGI Chandigarh डॉ. शेफाली के शर्मा को मिला इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन ओरेशन अवॉर्ड

PGI Chandigarh की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शेफाली के शर्मा को प्रतिष्ठित इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन (आईआरए) ओरेशन से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 10 अक्तूबर को नई दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित आईआरए वार्षिक सम्मेलन (IRACON 2025) में प्रदान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीजीआई चंडीगढ़ की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शेफाली के शर्मा
Advertisement

PGI Chandigarh की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शेफाली के शर्मा को प्रतिष्ठित इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन (आईआरए) ओरेशन से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 10 अक्तूबर को नई दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित आईआरए वार्षिक सम्मेलन (IRACON 2025) में प्रदान किया गया। चार दिवसीय यह सम्मेलन 9 से 12 अक्तूबर तक चला, जिसमें भारत और विदेशों से आए प्रमुख रूमेटोलॉजिस्ट, शोधकर्ता और छात्र शामिल हुए।

आईआरए ओरेशन भारत में रूमेटोलॉजी क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मानों में से एक माना जाता है। यह सम्मान डॉ. शर्मा के सिस्टमेटिक स्क्लेरोसिस (Systemic Sclerosis) और रूमेटोलॉजी में उनके उत्कृष्ट योगदान और आजीवन समर्पण के लिए दिया गया। उन्होंने इस जटिल ऑटोइम्यून रोग की पहचान, उपचार और रोगी देखभाल को लेकर न केवल नए शोध किए, बल्कि इसके प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।

Advertisement

डॉ. शर्मा ‘स्क्लेरोडर्मा इंडिया’ नामक राष्ट्रीय पहल की संस्थापक और प्रमुख हैं, जो स्क्लेरोडर्मा से जूझ रहे मरीजों के लिए जागरूकता, प्रारंभिक पहचान और सहयोग के क्षेत्र में काम कर रही है। उनके नेतृत्व में हर वर्ष पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में मरीजों, उनके परिवारों और स्वास्थ्यकर्मियों को जोड़ने वाले वार्षिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य बीमारी के प्रति समझ और सहयोग की भावना को बढ़ाना है।

Advertisement

Advertisement
×