डॉ. संजीव चौधरी बने पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष
राजपुरा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हिमाचल प्रदेश स्थित एक होटल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जगदीश चौधरी और पटियाला केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान डॉ. संजीव चौधरी ने की। कार्यक्रम में लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे।...
राजपुरा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हिमाचल प्रदेश स्थित एक होटल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जगदीश चौधरी और पटियाला केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान डॉ. संजीव चौधरी ने की। कार्यक्रम में लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव जी.एस. चावला, कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह, जिला पटियाला केमिस्ट एसोसिएशन के वित्त सचिव विशाल मित्तल और कार्यकारी सदस्य अरविंद मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक का संचालन राजपुरा केमिस्ट एसोसिएशन के सलाहकार एवं जिला अध्यक्ष डॉ. संजीव चौधरी ने किया। उन्होंने सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया।
बैठक में राजपुरा के केमिस्टों ने महासचिव चावला को अपने काम से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। चावला ने भरोसा दिलाया कि कैमिस्टों को किसी से डरने या दबने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य बिलिंग कार्य पारदर्शी ढंग से करें, जिससे किसी प्रकार की शिकायत का अवसर न रहे। साथ ही आश्वासन दिया कि उठाई गई मांगों और समस्याओं पर विचार-विमर्श कर पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर समाधान खोजा जाएगा।
बैठक के दौरान पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव जी.एस. चावला और कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह ने डॉ. संजीव चौधरी को पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।
इस मौके पर महासचिव संजीव वधवा, चेयरमैन भगवान दास जौली, संरक्षक डॉ. लाजपत चापू, सलाहकार कृष्ण कपूर, कैशियर राजेश तनेजा गोल्डी, पीआरओ संजय कौशल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, दिनेश मित्तल, बचित्तर सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

