मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डॉ. सागरप्रीत हुड्डा होंगे चंडीगढ़ के नए डीजीपी

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जुलाई (हप्र) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा चंडीगढ़ के नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होगें। केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए उन्हें चंडीगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। डॉ. हुड्डा एजीएमयूटी...

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जुलाई (हप्र)

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा चंडीगढ़ के नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होगें। केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए उन्हें चंडीगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। डॉ. हुड्डा एजीएमयूटी कैडर 1997 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें दिल्ली से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया है। डॉ. सागर प्रीत हुड्डा इससे पहले भी चंडीगढ़ पुलिस में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दिल्ली में उनकी तैनाती के दौरान भी वह कानून व्यवस्था, साइबर अपराध और क्राइम इन्वेस्टिगेशन जैसे अहम क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं।