अंग्रेजी कविता में डॉ. रितु कामरा कुमार, हिंदी में राखी मल्होत्रा को प्रथम पुरस्कार
चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी (सीएलएस) ने अपनी 11वीं वार्षिक लघु कथा लेखन प्रतियोगिता और वार्षिक कविता प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इन प्रतियोगिताओं के लिए पूरे भारत से 300 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। सीएलएस की अध्यक्ष डॉ. सुमिता मिश्रा ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनकी रचनात्मकता, मौलिकता और साहित्यिक प्रतिभा की सराहना की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष की कविता और लघु कथा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अद्भुत प्रतिभा और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि साहित्य हमारे समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इन प्रतियोगिताओं से लेखकों को अपनी रचनात्मकता को निखारने और साहित्यिक परिदृश्य में योगदान देने का अवसर मिलता है।
कविता प्रतियोगिता का विषय ‘मेरा देश’ था। अंग्रेजी कविता में डॉ. रितु कामरा कुमार ने प्रथम, डॉ. देवीयानी सिंह ने द्वितीय और हरलीन कौर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि झिलम चट्टराज और सुमित कुमार वर्तिया को विशेष उल्लेख मिला। हिंदी कविता में राखी मल्होत्रा ने प्रथम, दीपिका चौधरी ने द्वितीय और विमला गुगलानी ने तृतीय पुरस्कार जीता, डॉ. शिल्पी पट्टर दत्त को विशेष उल्लेख मिला। पंजाबी कविता में, सुनीता कुमारी (उप्पल) ने प्रथम और मानदीप सोहल ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, राजिंदर कौर सराओ को विशेष उल्लेख मिला।
लघु कथा प्रतियोगिता (अंग्रेज़ी) में अमृता मनोज ने प्रथम, आदित्य रतन ने द्वितीय और अनमोल रतन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि शुभांगी सिंह को विशेष उल्लेख मिला। हिंदी श्रेणी में अर्चना आर. सिंह को प्रथम, विमला गुगलानी को द्वितीय पुरस्कार और ओजस्वी अग्रवाल को विशेष उल्लेख से सम्मानित किया गया। डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि सीएलएस साहित्य में उभरती और स्थापित आवाज़ों को मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।