डॉ. पीयूष पुंज को मिला सम्मान
पिंजौर, 7 जुलाई (निस)
सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल एचएमटी टाउनशिप पिंजौर के लिए पुनः गौरवपूर्ण अवसर रहा जब विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीयूष पुंज को गत दिवस चंडीगढ़ में आयोजित एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित रवींद्रनाथ टैगोर नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें ‘एक उपदेश मीडिया’ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व शिक्षा के क्षेत्र में नए विचारों, तकनीकी सोच तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में एक विशेष सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी शिक्षकों और छात्रों ने प्राचार्य को शुभकामनाएं दीं। पीयूष पुंज ने इस सम्मान का श्रेय अपने विद्यालय की प्रबंधन समिति, अभिभावको, अध्यापकों तथा छात्रों को देते हुए कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की सामूहिक उपलब्धि है जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।