PGI Chandigarh डॉ. अर्पित गुप्ता को मिला आईएडीआर इंडिया डिवीजन का सर्वोच्च फैलोशिप अवार्ड
PGI चंडीगढ़ के ओरल हेल्थ साइंसेज सेंटर के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अर्पित गुप्ता ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्हें इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर डेंटल, ओरल एंड क्रेनियोफेशियल रिसर्च (आईएडीआर) इंडिया डिवीजन की ओर से प्रतिष्ठित फैलोशिप अवार्ड से...
PGI चंडीगढ़ के ओरल हेल्थ साइंसेज सेंटर के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अर्पित गुप्ता ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्हें इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर डेंटल, ओरल एंड क्रेनियोफेशियल रिसर्च (आईएडीआर) इंडिया डिवीजन की ओर से प्रतिष्ठित फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान आईएडीआर इंडिया डिवीजन का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो केवल उन शोधकर्ताओं को दिया जाता है जिन्होंने मौखिक स्वास्थ्य विज्ञान में वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता और नेतृत्व का परिचय दिया हो।
नयी दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन ने डॉ. गुप्ता को यह अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर मौखिक स्वास्थ्य को लेकर उनके उल्लेखनीय शोध और समाजहित में किए गए प्रयासों की व्यापक सराहना हुई।
डॉ. गुप्ता के शोध ने दंत एवं क्रेनियोफेशियल विज्ञान में नई दिशा दी है। उन्होंने नवाचार, वैज्ञानिक अनुशासन और रोगी-हितैषी दृष्टिकोण के माध्यम से उन चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया है, जिनसे मौखिक स्वास्थ्य क्षेत्र लंबे समय से जूझ रहा था।
यह सम्मान न केवल डॉ. गुप्ता की व्यक्तिगत उपलब्धियों की पहचान है, बल्कि यह पीजीआईएमईआर की वैज्ञानिक उत्कृष्टता और जनस्वास्थ्य नवाचार में अग्रणी भूमिका को भी उजागर करता है।

