मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉ. अमन शर्मा बने इंडियन रुमेटोलॉजी एसोसिएशन के अध्यक्ष

पीजीआई चंडीगढ़ के क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमन शर्मा ने इंडियन रुमेटोलॉजी एसोसिएशन (आईआरए) के अध्यक्ष का पदभार संभाला है। यह घोषणा नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आईआरएकॉन् 2025 के समापन...
Advertisement

पीजीआई चंडीगढ़ के क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमन शर्मा ने इंडियन रुमेटोलॉजी एसोसिएशन (आईआरए) के अध्यक्ष का पदभार संभाला है। यह घोषणा नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आईआरएकॉन् 2025 के समापन समारोह में की गई। चार दिवसीय सम्मेलन (9 से 12 अक्तूबर) में देश-विदेश के करीब 2000 विशेषज्ञों ने भाग लिया। डॉ. शर्मा पूर्व में आईआरए के सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने आईएनवीएआर और आईआरपीआर जैसी राष्ट्रीय रजिस्ट्रियों की स्थापना की तथा पोंसेट्स रोग के लिए ‘शर्मा-पिंटो मानदंड’ विकसित किए। वर्तमान में वे इंडियन जर्नल ऑफ रुमेटोलॉजी के प्रधान संपादक हैं और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष 2 फीसदी वैश्विक शोधकर्ताओं की सूची में शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments