डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन सोसायटी ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
मांगों के लिए आंदोलन की दी चेतावनी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई (हप्र) : डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन सोसायटी, चंडीगढ़ के प्रधान धर्मबीर राणा और महासचिव विजेंद्र डुलगच ने नगर निगम व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर संगठन कई बार निगम अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
धर्मबीर राणा ने बताया कि सभी सदस्यों और फील्ड, मार्केट, कमर्शियल और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत साथियों की एक अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में आ रही समस्याओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याएं वही पुरानी हैं, जिनके समाधान के लिए उन्होंने बीती 21 मई को नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा था। उस वक्त आश्वासन मिला था कि सभी समस्याएं जल्द हल की जाएंगी, लेकिन आज तक न कोई अधिकारी गंभीर दिख रहा है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। राणा ने आगे कहा कि इससे पहले भी निगम कमिश्नर अमित कुमार ने आश्वासन दिया था, लेकिन उसका भी कोई असर जमीन पर नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे नगर निगम के खिलाफ एक चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाएंगे व अपनी सभी जायज मांगें मनवाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।