Dolphin PG College खेलों में सक्रियता से मानसिक स्वास्थ्य होता है बेहतर : विभव मित्तल
चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिन्यू)
Dolphin PG College में आयोजित वार्षिक खेल दिवस ने पूरे कॉलेज को उत्साह और जोश से भर दिया। छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ की भागीदारी ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत फतेहगढ़ साहिब के उप पुलिस अधीक्षक, खुशप्रीत सिंह ने की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा कि खेलों और टीम वर्क का जीवन में अहम स्थान है। यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।
गोरिल्ला रेस में लगे ठहाके
दौड़, लंबी कूद, शॉट पुट और वॉलीबॉल जैसी प्रतिस्पर्धाओं ने जहां छात्रों की ऊर्जा को परखा, वहीं मजेदार गतिविधियाँ जैसे लेमन स्पून और गोरिल्ला रेस ने सभी को हंसी के ठहाकों से सराबोर कर दिया।
समापन समारोह में विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से नवाजा गया। डॉल्फिन पीजी कॉलेज के वाइस चेयरमैन विभव मित्तल ने छात्रों की मेहनत और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल शिक्षा का हिस्सा हैं, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का सबसे सशक्त माध्यम भी हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिससे कॉलेज के शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम में उत्कृष्टता के प्रति समर्पण और भी मजबूत हो गया।