‘शांग्रीला 2025’ में झलकी डॉल्फिन कॉलेज की युवा उमंग
डॉल्फिन पीजी कॉलेज मोहाली में आयोजित ‘शांग्रीला 2025’ फ्रेशर्स ईव संगीत, नृत्य और उमंग से सराबोर रही। समारोह में चेयरमैन डॉ. विनोद मित्तल मुख्य अतिथि थे, जबकि डॉ. वीना मित्तल, इंजी. विभव मित्तल, चेतना मित्तल और प्रदन्या मित्तल विशिष्ट अतिथि...
Advertisement
डॉल्फिन पीजी कॉलेज मोहाली में आयोजित ‘शांग्रीला 2025’ फ्रेशर्स ईव संगीत, नृत्य और उमंग से सराबोर रही। समारोह में चेयरमैन डॉ. विनोद मित्तल मुख्य अतिथि थे, जबकि डॉ. वीना मित्तल, इंजी. विभव मित्तल, चेतना मित्तल और प्रदन्या मित्तल विशिष्ट अतिथि रहे।
प्राचार्य डॉ. मनु ने कॉलेज की शैक्षणिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डॉ. विनोद मित्तल ने विद्यार्थियों को अनुशासन और टीमवर्क को सफलता का सूत्र मानने की प्रेरणा दी।
Advertisement
शाम का मुख्य आकर्षण रहे रंगारंग समूह नृत्य, गायन और डीजे टाइटेनियम की धुनों पर थिरकते युवा। पूरे आयोजन में छात्रों की रचनात्मकता, उत्साह और एकता की झलक दिखी। कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि डॉल्फिन पीजी कॉलेज में शिक्षा आनंद और नवाचार का संगम है।
Advertisement