शव को नोच रहे थे कुत्ते, हत्या की आशंका
पिंजौर, 23 जनवरी (निस) स्थानीय अमरावती कालोनी से रायपुर चिक्कन रोड पर गांव ढालूवाल के समीप पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह अधेड़ आयु के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है जिसकी कुत्ते रातभर नोचकर एक हाथ की अंगुलियां ही...
Advertisement
पिंजौर, 23 जनवरी (निस)
स्थानीय अमरावती कालोनी से रायपुर चिक्कन रोड पर गांव ढालूवाल के समीप पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह अधेड़ आयु के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है जिसकी कुत्ते रातभर नोचकर एक हाथ की अंगुलियां ही खा चुके थे। शव की जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी अज्ञात हत्यारे ने बड़ी बेहरमी से पत्थर मारकर व्यक्ति की हत्या की होगी। पुलिस ने फोरेसिंक लैब पंचकूला की टीम बुलाकर घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए । पिंजौर थाना प्रभारी रूपेश चौधरी ने बताया कि हालांकि प्राथमिक जांच में हत्या की वारदात प्रतीत हो रही है। मृतक की आयु लगभग 45 वर्ष है। फिलहाल शव को कालका सब डिविजनल हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
Advertisement
Advertisement
