जिला अदालत के रिकार्ड रूम से दस्तावेज गायब
जिला अदालत के रिकार्ड रूम एक केस से संबंधित दस्तावेज गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोहाना थाना पुलिस को तुरंत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।सोहाना पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, मामले की जांच शुरु कर दी है। यह मामला जिला विकास एवं पंचायत आफिसर नवदीप कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जिला विकास व पंचायत आफिसर लुधियाना-कम-कुलेक्टर (पंचायल लैंड्स) मोहाली ने सोहाना थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि बरनाला के जिला विकास व पंचायत आफिसर अमरिंदर पाल सिंह ने शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद नवदीप कौर ने हाईकोर्ट के संज्ञान में मामला डाला और कोर्ट ने सोहाना पुलिस को तुरंत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। अदालत के निर्देशों पर अब अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।