ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 मई (हप्र) ऑपरेशन सिंदूर की स्थिति को देखते हुए यूटी नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से निर्देश जारी कर सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसको लेकर जीएमएसएच-16 के डायरेक्टर, एमएस, सुपरिटेंडेंट एडमिन को...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 मई (हप्र)

ऑपरेशन सिंदूर की स्थिति को देखते हुए यूटी नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से निर्देश जारी कर सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसको लेकर जीएमएसएच-16 के डायरेक्टर, एमएस, सुपरिटेंडेंट एडमिन को पत्र जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) में तैनात सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की छुट्टी तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रद्द मानी जाएगी। मिशन ने कहा कि आपातकालीन ड्यूटी के लिए सभी डॉक्टर 24 घंटे तैयार रहें। यदि कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाए तो उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना चाहिए। डॉक्टरों को साफ कर दिया गया है कि डॉक्टरों को 24 घंटे फोन पर उपलब्ध रहना होगा और कॉल का तुरंत उत्तर देना होगा। यदि किसी डॉक्टर की ओर से फोन पर जवाब नहीं दिया जाता तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर पीजीआई में 16 मई से 14 जून तक आधे डॉक्टरों की छुट्टियां होने जा रही हैं। इसके बाद 16 जून से 15 जुलाई तक लेकिन अभी पीजीआई डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द होने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। डॉक्टरों को 16 मई को छुट्टियां मिलेंगी या नहीं इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

Advertisement

Advertisement