ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डॉक्टरों ने एएनसीए वास्कुलिटिस के लिए बनायी गाइडलाइंस

पीजीआई के प्रो. अमन शर्मा की अगुवाई में टीम ने किया शोध
डॉ. अमन शर्मा
Advertisement

चंडीगढ़, 30 सितंबर (ट्रिन्यू)

पीजीआई चंडीगढ़ के रूमेटोलॉजिस्ट ने एएनसीए वास्कुलिटिस (एएवी) के इलाज के लिए गाइडलाइंस तैयार की है। यह एक गंभीर बीमारी है, जो फेफड़ों और किडनी जैसे अंगों को जल्दी प्रभावित कर सकती है। यदि समय पर इलाज न किया गया, तो यह स्थायी नुकसान या मृत्यु का कारण बन सकती है। इस बीमारी के उपचार में सूजन कम करने वाली दवाओं का उपयोग किया जाता है। पहले, इस तरह की बीमारियों के लिए दिशा-निर्देश विकसित देशों से आए थे, लेकिन भारत के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं थे। पीजीआई प्रोफेसर अमन शर्मा की अगुवाई में भारतीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने ये दिशा-निर्देश बनाए हैं। ये दिशा-निर्देश ऑटोइम्यूनिटी रिव्यूज नाम की एक अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। पीजीआई में पिछले 20 वर्षों में एएवी के 500 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। इन दिशा-निर्देशों के पहले लेखक डॉ. शंकर नायडू और डॉ. आधार धूरिया हैं, जबकि प्रोफेसर शर्मा प्रमुख लेखक हैं। ये दिशा-निर्देश भारत में उपलब्ध उपचारों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं और अन्य दक्षिण एशियाई देशों के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement