मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिकी डॉलर दिलवाने के नाम पर डाक्टर से ठगी, मामला दर्ज

सेक्टर-40 निवासी और पेशे से डॉक्टर अशोक गुप्ता से एक युवक ने अमेरिकी डॉलर दिलवाने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी युवक डॉक्टर को अखबार से भरा थैला थमाकर मौके से फरार हो...
Advertisement
सेक्टर-40 निवासी और पेशे से डॉक्टर अशोक गुप्ता से एक युवक ने अमेरिकी डॉलर दिलवाने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी युवक डॉक्टर को अखबार से भरा थैला थमाकर मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पीड़ित ने मलोया थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. अशोक गुप्ता पिछले 45 साल से मलोया में क्लिनिक चला रहे हैं। कुछ समय पहले उनकी क्लिनिक पर एक युवक मरीज बनकर आया और उसने अपना नाम दीपक बताते हुए डॉक्टर को बताया कि वह अमेरिकी डॉलर दिलवाने का काम करता है। संयोग से कुछ दिनों बाद डॉक्टर के परिवार को डालर की जरूरत पड़ी। डाक्टर ने आरोपी को 1 लाख 10 हजार रुपये नकद दे दिए। इसके बदले दीपक ने उन्हें एक थैला सौंपा और कहा कि इसमें अमेरिकी डॉलर हैं। डॉक्टर ने बिना थैला खोले उसे ले लिया और क्लिनिक लौट आए। जब उन्होंने थैला खोला तो वह दंग रह गए। थैले में अमेरिकी डालर की जगह केवल अखबार भरे हुए थे। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मलोया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments