डॉ. दंपति की बेटी श्रेया ने दसवीं में पाए 98.8 प्रतिशत अंक
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 मई (हप्र) भवन विद्यालय चंडीगढ़ की श्रेया लांबा ने दसवीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। श्रेया ने गणित और संस्कृत में 100-100 नंबर प्राप्त किए। श्रेया के परिजन डॉक्टर हैं। श्रेया की मम्मी डॉ....
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 मई (हप्र)
भवन विद्यालय चंडीगढ़ की श्रेया लांबा ने दसवीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। श्रेया ने गणित और संस्कृत में 100-100 नंबर प्राप्त किए। श्रेया के परिजन डॉक्टर हैं।
Advertisement
श्रेया की मम्मी डॉ. रेणु और पापा डॉ. अनुराग लांबा ने बताया कि उनकी बेटी ने सेल्फ स्टडी कर यह सफलता पाई है। श्रेया टेबल टेनिस प्लेयर भी हैं। उन्होंने सीबीएसई गेम्स 2023 में ब्रांज मेडल भी प्राप्त किया था।
Advertisement
