मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विभाजनकारी राजनीति खतरनाक : सीपीएम

पंचकूला, 2 दिसंबर (हप्र) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बंगला देश में हिन्दुओ पर हो रहे हमलों की जहां कड़े शब्दों में निंदा की है, वहीं भारत में पूजा स्थल अधिनियम के उल्ट सिविल कोर्ट के आए फैसलों पर...
Advertisement

पंचकूला, 2 दिसंबर (हप्र)

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बंगला देश में हिन्दुओ पर हो रहे हमलों की जहां कड़े शब्दों में निंदा की है, वहीं भारत में पूजा स्थल अधिनियम के उल्ट सिविल कोर्ट के आए फैसलों पर गंभीर चिंता प्रकट की है। इन हालात में दोनों ही देशों में रहने वाले अल्पसंख्यक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Advertisement

बरवाला स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक में कामरेड लच्छी राम की अध्यक्षता में हुई पार्टी की जिला कमेटी बैठक के बाद जिला सैक्रेटरी का. सतीश सेठी ने कहा कि बंगलादेश के अधिकारी साम्प्रदायिक हमलों को रोकने व हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों की जान माल की रक्षा करने में नाकाम रहे हैं। इसलिए शांति और आपसी सदभाव बनाने के लिए बंगलादेश की अंतरिम सरकार फौरन ठोस कार्यवाही कर अल्पसंख्यकों का विश्वास बहाल करे। सीपीएम ने केंद्र की मोदी सरकार से भी इस बारे गंभीरता के साथ कूटनीतिक कदम उठाने की मांग की ।

Advertisement
Show comments